5 महीने बाद पंड्या कोई टूर्नामेंट खेलेंगे, चोट के कारण टीम से बाहर भुवनेश्वर और धवन भी वापसी करेंगे

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 5 महीने बाद डी. वाई. पाटिल टी-20 टूर्नामेंट से क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। वे अक्टूबर में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। पंड्या के अलावा भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।


धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने वनडे सीरीज में कंधे में चोट लग गई थी, जबकि भुवनेश्वर हार्निया की सर्जरी के बाद से ही टीम से बाहर हैं। उन्हें पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोट लगी थी। इसके कारण वे वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। डी.वाई पाटिल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें सीएजी, इन्कम टैक्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और आरबीएल शामिल हैं। फानल 6 मार्च को खेला जाएगा। 


हार्दिक, भुवनेश्वर और धवन एक ही टीम से खेलेंगे


डी. वाई. पाटिल स्पोटर्स एकेडमी और मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय पाटिल ने कहा, ‘‘द रिलायंस-1 टीम में हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन के अलावा अनमोलप्रीत सिंह भी खेलेंगे।’’ मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, संजू सैमसन इस टूर्नामेंट में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) टीम का हिस्सा होंगे। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी और अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे दिव्यांश सक्सेना भी इसी टीम से खेलेंगे। वहीं, दिनेश कार्तिक, मनदीप सिंह, राहुल तेवतिया, वरुण चक्रवर्ती, रितुराज गायकवाड़ डी.वाई पाटिल-ए टीम का हिस्सा होंगे।


Popular posts
गरीब व बेरोजगार लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से आपसी सहयोग से सामान एकत्र कर शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर जहां लोगों के पास खाने की दिक्कत है खाना पहुंचाया जा रहा है
Image
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जेवर के अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी।
Image
लक्ष्मण ने कोहली की कप्तानी पर कहा- दूसरी नई गेंद से उनकी रणनीति रक्षात्मक थी, यह टीम पर भारी पड़ सकती है
निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 सीआरपीसी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया
नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने किया कम्युनिटी किचन का दौरा
Image