डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर दादरी ब्लॉक के ग्राम शादीपुर छिड़ौली में प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान

डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर दादरी ब्लॉक के ग्राम शादीपुर छिड़ौली में प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान" alt="" aria-hidden="true" /> उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनके स्वच्छता ग्राहियों द्वारा ग्रामों को प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है ताकि सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान का लाभ सभी ग्रामीणों को प्राप्त हो सके। इस कड़ी में दादरी ब्लाक के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम शादीपुर छिड़ौली में विशेष सफाई अभियान गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित किया गया। चलाए गए अभियान के दौरान प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं सफाई के लिए विशेष अभियान चलाकर पूरे गांव को स्वच्छ बनाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्यक्रम जनपद में निरंतर रूप से संचालित है और आगे भी अन्य ग्रामों में निरंतर रूप से अभियान चलाया जाएगा ताकि सरकार के स्वच्छता कार्यक्रम का भरपूर लाभ सभी ग्रामीणों को प्राप्त हो सके। 



Popular posts
गरीब व बेरोजगार लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से आपसी सहयोग से सामान एकत्र कर शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर जहां लोगों के पास खाने की दिक्कत है खाना पहुंचाया जा रहा है
Image
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जेवर के अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी।
Image
लक्ष्मण ने कोहली की कप्तानी पर कहा- दूसरी नई गेंद से उनकी रणनीति रक्षात्मक थी, यह टीम पर भारी पड़ सकती है
निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 सीआरपीसी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया
नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने किया कम्युनिटी किचन का दौरा
Image