बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार का अवसर अक्टूबर 18 को

आई0टी0एस0 मोहननगर, गाजियाबाद में होगा मेगा जाॅब फेयर का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगार- डीएम,  जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से अक्टूबर, 18,2019 को सुबह 9.30 बजे से आई0टी0एस0 मोहननगर, गाजियाबाद में 'मेगा' जाॅब फेयर 'का आयोजन किया जा रहा है।आयोजित होने वाले मेले में 50 कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जायेगा। 
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सभी पात्र युवक/युवतियाॅ जिन्होंने अपना पंजीकरण सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in  पर कराया हुआ है और जिन्होंने अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों के अनुसार किया हुआ है, ऐसे सभी आवेदक अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ अक्टूबर,18, 2019 को सुबह 9.30 बजे आई0टी0एस0 मोहननगर, गाजियाबाद में उपस्थित होकर आयोजित मेगा जाॅब फेयर में भाग लें सकतें है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस भी अभ्यर्थी के द्वारा अपना पंजीकरण सेवा योजन के पोर्टल नही कराया है, वह आयोजित मेगा जाॅब फेेयर में भाग नही ले सकेंगे।



Popular posts
गरीब व बेरोजगार लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से आपसी सहयोग से सामान एकत्र कर शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर जहां लोगों के पास खाने की दिक्कत है खाना पहुंचाया जा रहा है
Image
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 एवं क्षेत्र 6 की संयुक्त टीम द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं जेवर के अवैध शराब की बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गयी।
Image
लक्ष्मण ने कोहली की कप्तानी पर कहा- दूसरी नई गेंद से उनकी रणनीति रक्षात्मक थी, यह टीम पर भारी पड़ सकती है
निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा 144 सीआरपीसी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया
नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने किया कम्युनिटी किचन का दौरा
Image